2024 Yamaha R15M नई बाइक ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, धांसू लुक में फीचर्स सबसे बेस्ट

2024 Yamaha R15M Carbon Edition: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक R15M का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट का नाम Carbon Edition है। यह बाइक खासतौर पर बाइक रेसिंग करने वाले लोगों के लिए बनाई गई है। यह बाइक अपनी कार्बन फाइबर बॉडी पैनल, पावरफुल इंजन और आकर्षक डिजाइन के कारण भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। आइये इस बाइक इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।

2024 Yamaha R15M Carbon Edition का फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो Yamaha R15M में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक नया TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल और अन्य जरुरी जानकारी देखने को मिलती है। इसके अलावा, इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया है। जिससे अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल्स, मैसेजेस, और नेविगेशन जैसी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

2024 Yamaha R15M Carbon Edition
2024 Yamaha R15M Carbon Edition

2024 Yamaha R15M Carbon Edition का इंजन

Yamaha के इस बाइक के इंजन के पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो R15M Carbon Edition में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.4 bhp का अधिकतम पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक लगभग 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

2024 Yamaha R15M Carbon Edition की कीमत

यामाहा के इस बाइक के कीमत जी बात करें तो R15M Carbon Edition की कीमत पहले R15M से थोड़ी ज्यादा होगी। इस बाइक का भारत में एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹2.08 लाख हो सकती है। यह कीमत बाइक के फीचर्स और डिजाइन के अनुसार बेस्ट माना जा रहा है।

Read More

Leave a Comment