KTM Duke 2024: KTM ने अपनी पॉपुलर बाइक सीरीज Duke के 2024 वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बाइक लवर्स के बीच KTM Duke हमेशा से एक खास जगह बनाए रखी है। इसके नए मॉडल्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने अब आखिरकार KTM Duke 2024 के नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये नए मॉडल्स डिजाइन, पावर, और परफॉर्मेंस के मामले में पहले से काफी बेहतर हैं।
KTM Duke 2024 का डिजाइन
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस बार भी KTM Duke का डिजाइन काफी आकर्षक और स्पोर्टी बनाया है। इसमें नया LED हेडलाइट डिजाइन दिया गया है, जो बाइक को धांसू लुक देता है। इसके साथ ही, बाइक का फ्यूल टैंक भी बड़ा किया गया है, जो 13.4 लीटर का है। इसके हेडलाइट्स भी नए हैं और बहुत ही ब्राइट हैं। बाइक का टेल लाइट भी नया है।

KTM Duke 2024 का दमदार इंजन
इस बाइक के इंजन के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो KTM Duke में 399 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी स्मूथ होती है। बाइक का इंजन काफी रिफाइंड है और कम राइडिंग में भी अच्छा माइलेज देता है। कंपनी का दावा है की यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
KTM Duke 2024 का कीमत
क्या आप भी राइडिंग के शौकीन है और आप कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए केटीएम का यह बाइक सबसे बेस्ट होगा। अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो KTM Duke की कीमत करीब 3.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Read More
- Honda NX 400 के ये फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन की खटिया खड़ी कर देगी
- New Bajaj Discover Bike ने तोड़ी माइलेज की सभी सीमाएं, 80किमी/लीटर के माइलेज के साथ मार्केट में मचा रही धमाल
- TVS Raider 125 बाइक का ऐसा लुक, कि हर कोई बस देखता रह जाएगा, इतने कम कीमत में इतने सारे फीचर्स

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।