Kawasaki W230: भारतीय बाजार में पहले से ही धूम मचा रहीं रेट्रो बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए जापानी कंपनी कवासाकी (Kawasaki) ने अपनी नई रेट्रो बाइक W230 को पेश कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे सिर्फ जापानी बाजार में लॉन्च किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसे भारतीय मार्किट में भी लॉन्च जा सकता है।
Kawasaki W230 Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो W230 में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इससे बाइक को आसानी से रोका जा सकता है। बाइक में एबीएस भी दिया गया है। इससे ब्रेक लगाने पर बाइक फिसलेगी नहीं। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसमे स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज आदि की जानकारी देखने को मिलती है।
Kawasaki W230 Design
इस बाइक की डिज़ाइन की बात की जाए तो Kawasaki W230 को रेट्रो लुक दिया गया है। इसकी डिजाइन कवासाकी की W सीरीज की बाइक्स W175 और W800 से मिलती-जुलती है। जो भारत में भी काफी पसंद की जाती हैं। इस बाइक में आपको रेट्रो दौर की याद दिलाने वाला टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट और चौकोर आकार की टेललाइट देखने को मिलती है। इसके साथ ही आरामदायक राइड के लिए इसमें चौड़ा हैंडलबार और बीच में फुटपेग्स दिए गए हैं।
Kawasaki W230 Engine
कवासाकी की इस बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें तो W230 में 233cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस इंजन की पावर और टॉर्क फिग्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इंजन लगभग 20 हॉर्सपावर की पावर और 20.6 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Kawasaki W230 Breaking System
बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है, जो सुरक्षित राइडिंग का भरोसा दिलाता है।
Kawasaki W230 Launch in India
फिलहाल कंपनी ने Kawasaki W230 को सिर्फ जापानी बाजार में लांच किया है। लेकिन, भारत में रेट्रो बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और जावा 350 को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Kawasaki W230 Price
इस बाइक की कीमत की बात करे तो कम्पनी के तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। इस बाइक को भारतीय मार्केट में 1.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: नए लुक में अब और भी शानदार मारुती की नई Suzuki XL6 Car, जाने कीमत और बेहतरीन फीचर्स
ये भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड का पता साफ करने आ रही Mahindra BSA Gold Star 650 बाइक, कीमत देख उड़ जायेंगे होश
ये भी पढ़े: TVS का Apache RTR 180 बाइक KTM का पलड़ा साफ कर दी, इस कीमत में सबसे खास

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।