Felo Tooz Electric Bike: हाल ही में 45वें बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में, थाईलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी स्मार्टेक ने फेलो टूज नामक एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया।
लेकिन अभी तक ग्लोबल मार्केट में इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। फेलो, स्मार्टेक की एक नई सब-ब्रांड है, और टूज को दुनिया की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से एक माना जा रहा है। तो, आइए देखते हैं कि यह बाइक इतनी खास क्यों है।
Felo Tooz Electric Bike Features
इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो ये बाइक कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें 12 इंच का टीएफटी डिस्प्ले (TFT Display) दिया गया है जो नेविगेशन सिस्टम का काम भी करेगा। साथ ही, अलेक्सा वॉइस कंट्रोल, गूगल वॉइस कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, पावर कंजप्शन मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा भी लगा होगा जो आपको आसपास का पूरा नजारा दिखाएगा।

Felo Tooz Electric Bike Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 720 किलोमीटर तक चल सकती है। इतनी शानदार रेंज कई इलेक्ट्रिक कारें भी नहीं देती है। फिलहाल कंपनी ने बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतनी लंबी रेंज देने के लिए निश्चित रूप से बहुत बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया जायेगा।
Felo Tooz Electric Bike Top Speed & Charging
अब इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो फेलो टूज की रफ्तार भी काफी अच्छी है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 202 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है, और इस बाइक के फास्ट चार्जिंग को भी ध्यान में रखा गया है। टाइप-2 चार्जर की मदद से मात्र 20 मिनट में बाइक की बैटरी 20% से 80% तक चार्ज हो सकती है।
Felo Tooz Electric Bike Price & Launch Date
इस बाइक की कीमत और लांच की बात करे तो कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन मिली कुछ जानकारी के अनुसार यह बाइक कीमत के मामले में थोड़ी महंगी होने वाली है।
Read More

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।