Hyundai ने पेश की Inster Electric माइक्रो SUV कार, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Hyundai Inster Electric Car: हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इनस्टर को लांच किया है। यह कार देखने में छोटी जरूर है, लेकिन इसके फीचर्स और स्पेस आपको चौंका देंगे। इनस्टर को खासकर शहरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. चलिए जानते हैं इस कार की खासियतों के बारे में।

Hyundai Inster Electric Car Features

हुंडई के इस गाड़ी की फीचर्स की बात करे तो इनस्टर ईवी में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमे से 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), वायरलेस फोन चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने अभी तक भारत में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि हुंडई भारत में क्रेटा ईवी को लॉन्च करने के बाद इनस्टर ईवी को भी भारतीय बाजार में कर सकती है।

Hyundai Inster Electric Car Design

इस गाड़ी की डिज़ाइन की बात करे तो इनस्टर को देखने में आप एक छोटी SUV समझ सकते हैं। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें आगे की तरफ गोल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलते हैं, जिनके साथ पिक्सल थीम वाले टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं। कार की छत थोड़ी ऊंची है, जिससे अंदर बैठने वालों को काफी आराम मिलता है।

Hyundai Inster Electric Car
Hyundai Inster Electric Car

Hyundai Inster Electric Car Range

Hyundai INSTER दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है। पहला ऑप्शन है 42 kWh की बैटरी और दूसरा ऑप्शन 49 kWh की Long-Range बैटरी के साथ आती है। दोनों ही मॉडल्स में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। स्टैंडर्ड मॉडल वाली मोटर 71.1 kW (97 PS) की पावर जनरेट करती है वहीं Long-Range मॉडल वाली मोटर 84.5 kW (115 PS) की पावर जनरेट करती है। दोनों ही गाड़ियों में 147 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी को एक बार फुल चार्ज करने पर 355 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

Hyundai Inster Electric Car Interior

इस गाड़ी की इंटीरियर की बात की जाए तो अंदर से भी इनस्टर काफी स्पेशियस है। चार लोगों के बैठने के लिए इसमें आराम से जगह है। इसकी सीटों को फोल्ड भी किया जा सकता है, जिससे सामान रखने के लिए और भी ज्यादा जगह बन जाती है। आप चाहें तो फ्रंट में बेंच सीट का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा, सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इनस्टर में फ्रंट सीटों और स्टीयरिंग व्हील को गर्म करने की सुविधा भी दी है।

हमने इस आर्टिकल में Hyundai Inster Electric Car की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

ये भी पढ़े: 500Km रेंज के साथ आ रही Tata Curvv EV Car, धांसू फीचर्स से सबका दिल मोह रही

ये भी पढ़े: 300km रेंज में धमाल मचाने आ रही Maruti Alto EV, शानदार फीचर्स से होगी लैस, बस इतनी कीमत में

ये भी पढ़े: मात्र 6 लाख के बजट में आती है New Renault Kiger Car, 20km माइलेज के साथ बेस्ट फीचर्स में

Leave a Comment