Tata Nexon iCNG: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर धूम मचाने आ रही टाटा मोटर्स की सीएनजी वेरिएंट में शानदार माइलेज और धंशु फीचर्स के साथ। टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इस कार को “नेक्सन iCNG” नाम दिया गया है। यह कार पहले से पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में आ रही है। इसे इसी वर्ष 2024-25 में लॉन्च किया जा सकता है। नेक्सन iCNG को सबसे पहले भारत मोबिलिटी शो 2024 में “नेक्सन iCNG कॉन्सेप्ट” के रूप में दिखाया गया था। तो चलिए इस गाड़ी के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानते है।
Tata Nexon iCNG Design
जहां तक इस गाड़ी की डिजाइन की बात है, तो नेक्सन आईसीएनजी मौजूदा नेक्सन जैसी ही दिख सकती है। कंपनी ने इसके बाहरी और अंदरूनी डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। ये संभव है कि कंपनी इसे अलग पहचान देने के लिए कुछ सीएनजी से जुड़े बदलाव करे, जैसे कि कार पर iCNG की बैजिंग। इसके अलावा सीएनजी किट को फिट करने के लिए शायद कंपनी सस्पेंशन सिस्टम में भी कुछ बदलाव करे।

Tata Nexon iCNG Features
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करे तो इस cng कार को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कण्ट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल एयर बैग, स्लीक LED हेडलैंप, LED DRLs, ABS और EBD, फ्रंट में बोल्ड ग्रिल देखने को मिल सकते है।
Tata Nexon iCNG Engine
टाटा नेक्सॉन iCNG में वही 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जो इसके पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है। सबसे बड़ी यह है कि नेक्सॉन iCNG भारत की पहली CNG गाड़ी होगी जो टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी। अभी तक भारत में जितनी भी CNG गाड़ियां हैं उनमें टर्बोचार्ज्ड इंजन नहीं दिया गया है। सीएनजी वेरिएंट में यह गाड़ी लगभग 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Tata Nexon iCNG Price
टाटा नेक्सॉन की cng कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो नेक्सॉन iCNG की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 10 लाख रूपये हो सकती है।
Read More
- 81km रेंज में लांच हुई सबसे सस्ती Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर,बस इतनी कीमत
- 130km रेंज के साथ लॉन्च हुई GT Texa Electric Bike, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स
- 500km की रेंज में लॉन्च होगी Skoda Enyaq iV SUV कार, शानदार फीचर्स में गजब का लुक

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।