Citroen eC3 Electric Car: Citroen ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ, भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ëC3 को लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी की लोकप्रिय C3 मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है। ëC3 इलेक्ट्रिक कार को आकर्षक डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बढ़िया रेंज के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 320 की रेंज देने की क्षमता रखता है। तो आइए इस कार की खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Citroen eC3 Electric Car Features
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तौर पर हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) भी दिए गए हैं।
Citroen eC3 Electric Car Design
Citroen ëC3 में कंपनी की सिग्नेचर डबल लेयर हेडलैंप्स और स्प्लिट टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इस कार में फॉक्स स्किड प्लेट और बॉडी क्लैडिंग भी मौजूद है, जो इसे एक एसयूवी जैसा लुक देते हैं। कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यह कार दो तरह के कॉम्बिनेशन मोनोटोन और डुअल टोन में उपलब्ध है। मोनोटोन में स्टील ग्रे, कॉस्मो ब्लू, प्लेटिनम ग्रे और पोलार व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, डुअल-टोन में कॉस्मो ब्लू के साथ पोलार व्हाइट रूफ, स्टील ग्रे के साथ पोलार व्हाइट रूफ आदि कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Citroen eC3 Electric Car Range
Citroen की इस गाड़ी की रेंज की बात करे तो ëC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 57.3 bhp की पावर और 143 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज पर यह कार 320 किलोमीटर तक की रेंज देती है। 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 57 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। रेगुलर होम चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 10 घंटे का समय लग सकता है।
Citroen eC3 Electric Car Price
इस गाड़ी की कीमत की बात की बात करे तो Citroen ëC3 इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स फील और शाइन में लांच किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये रखी है, और जो टॉप मॉडल के लिए 13.41 लाख रुपये तक जाती है।
Read More
- 25km की माइलेज में आ रही Tata Nexon iCNG कार, शानदार फीचर्स में बस इतनी कीमत
- 81km रेंज में लांच हुई सबसे सस्ती Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर,बस इतनी कीमत
- 130km रेंज के साथ लॉन्च हुई GT Texa Electric Bike, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।