Apache को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है Bajaj Pulsar P125, कम कीमत में धांसू फीचर्स से होगा लैस

Bajaj Pulsar P125: भारतीय बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपने लोकप्रिय पल्सर रेंज को और भी बड़ा की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही एक नई बाइक पेश करने वाली है, जिसका नाम बजाज पल्सर P125 होगा। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे 2024 में ही लॉन्च कर देगी। तो चलिए इस Bajaj Pulsar P125 बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।

Bajaj Pulsar P125 Features

बजाज की इस स्पोर्ट्स बाइक की फीचर्स की बात करे तो पल्सर के इस बाइक में कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजीटल ऑडोमीटर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है। इसके आलावा यह बाइक 5 हाई स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।

Bajaj Pulsar P125 Design

Bajaj Pulsar P125
Bajaj Pulsar P125

पल्सर की इस बाइक की डिज़ाइन की बात की जाए तो पल्सर P125 को हाल ही में बंद हुए पल्सर P150 के जैसा ही डिजाइन मिलने की संभावना है। इसमें LED DRL के साथ सिंगल पीस हेडलाइट, फ्यूल टैंक श्राउड्स, स्प्लिट सीट और टू-पीस टेललाइट जैसी डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।

Bajaj Pulsar P125 Engine & Mileage

बजाज अभी तक पल्सर P125 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें एक नए 125cc BS6 कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। पुरानी पल्सर 125 में जो इंजन था, वह लगभग 11 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसकी टॉप स्पीड 90-100 किमी प्रति घंटा के आसपास रहने का अनुमान है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। वहीं यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Bajaj Pulsar P125 Price

इस बाइक की कीमत भी काफी सस्ती होने की उम्मीद है। बजाज Pulsar P125 की कीमत लगभग ₹ 90,000 (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। इस बाइक का मुकाबला TVS Raider 125, Honda Shine 125 और Hero Glamour XTEC से होगा। बजाज की इस नई बाइक को 125cc सेगमेंट में मौजूदा Pulsar 125 और Pulsar NS125 के बीच हो सकता है।

आज हमने इस आर्टिकल में Bajaj Pulsar P125 बाइक की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Aprilia को नानी याद दिलाने आ गई Yamaha Aerox 155 स्कूटर, धांसू फीचर्स में सबसे खास

ये भी पढ़े: Honda को औकात दिखने आ गई Hero Pleasure Plus स्कूटर, कम कीमत में शानदार फीचर्स

ये भी पढ़े: 500km की रेंज में Maruti को नानी याद दिलाने आ रही Hyundai Creta EV कार, धांसू फीचर्स में सबसे खास

Leave a Comment