Bgauss RUV 350: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बगॉस ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इस स्कूटर का नाम RUV 350 है। कंपनी का कहना है कि RUV 350 को खासतौर पर भारतीय रास्तों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। तो आइये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Bgauss RUV 350 Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो Bgauss RUV 350 के बेस वेरिएंट RUV 350i में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, RUV 350 EX और RUV 350 Max वेरिएंट्स में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इनमें 5 इंच का स्मार्ट TFT डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, फॉल डिटेक्शन सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Bgauss RUV 350 Range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करे तो Bgauss RUV 350 के तीनों वेरिएंट्स में 3kWh का लीथियम LFP बैटरी दिया गया है जो 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। स्कूटर में 3.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ये मोटर 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Bgauss RUV 350 Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात की जाए तो RUV 350 की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं मिड-रेंज वेरिएंट RUV 350 EX की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। और टॉप वेरिएंट RUV 350 Max की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Read More
सबकी खटिया खड़ी करने आई New Tata Sumo 2024, कम कीमत में शानदार फीचर्स
Tata Nexon CNG Car लॉन्च होते मार्केट में मचा रही धमाल, मारुति-हुंडई और टोयोटा की कर दी पत्ता साफ
Yamaha ने युवाओं के दिलो पर राज करने वाली MT 03 बाइक लांच कर दी, फीचर्स ने सबके होश उड़ा दिए

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।