BMW CE 04 Scooter: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW पना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये स्कूटर पहले से ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिक रही है। लेकिन भारतीय मार्केट में कंपनी इसे 24 जुलाई 2024 को लॉन्च करेगी।
BMW CE 04 Scooter Features
इस स्कूटर की फीचर्स की बात करे तो BMW CE 04 को कई खास फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। स्कूटर में एक TFT डिस्प्ले दिया गया है जो बैटरी लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी मदद से राइडर को नेविगेशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्कूटर में ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए है।

BMW CE 04 Scooter Range
BMW CE 04 स्कूटर में 8.9 kWh की बैटरी पैक दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये स्कूटर 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ सकती है। स्कूटर में लगे लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 41.4 bhp है और ये 61 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर को फास्ट चार्जर से 1 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं रेगुलर चार्जर से इसे 4 घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
BMW CE 04 Scooter Price
इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो भारत में बएमडब्ल्यू सीई 04 की कीमत का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। भारत में इस स्कूटर का कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा, क्योंकि ये देश की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
आज हमने इस आर्टिकल में BMW CE 04 Scooter की सारी जानकारी बारे में बात की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
ये भी पढ़े: 110KM की रेंज में धूम मचा रही JHEV Alfa K1 का इलेक्ट्रिक स्कूटर, काम कीमत में बेस्ट फीचर्स
ये भी पढ़े: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे Zelio X Men Electric Scooter, कम कीमत में सबसे बेस्ट स्कूटर

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।