Hyundai Creta EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का मांग तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई क्रेटा EV लॉन्च करने की तैयारी में है। यह इलेक्ट्रिक वर्जन पहले पेट्रोल और डीजल इंजन वाले का ही अपडेटेड वर्जन होगा। हुंडई ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की जानकारी हाल ही में दी है। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक SUV है और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना रही है। आइये इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के सारे स्पेसिफकेशन के बारे विस्तार से जानते है।
Hyundai Creta EV Features
हुंडई के इस गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो हुंडई क्रेटा EV में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके अलावा, इसमें 6-7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Hyundai Creta EV Range
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के रेंज की बात करे तो हुंडई क्रेटा EV में 50-60 kWh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 450-500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। चार्जिंग समय की बात करें तो, फास्ट चार्जर से इसे 1-1.5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, घर के चार्जर से चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लग सकता है। इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा, जिससे ब्रेक लगाते समय बैटरी को थोड़ा चार्ज किया जा सके।इसकी टॉप स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
Hyundai Creta EV Price
अगर इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करे तो हुंडई क्रेटा EV की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ जानकारों की माने तो इसकी कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। हुंडई क्रेटा EV को 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
आज हमने इस आर्टिकल में Hyundai Creta EV के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की है, अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More
- मारुति और हुंडई को टक्कर देने आ गई नई Tata Altroz, शानदार फीचर्स में कीमत बस इतनी
- सिर्फ 86,000 रुपये में इतना शानदार स्कूटर, फीचर्स देखकर उड़ जायेंगे होस
- मात्र ₹60,000 में Bajaj Discover 100T Bike लांच हुई, धांसू लुक के साथ माइलेज भी तगड़ी

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।