Mahindra 5 Door Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित 5-डोर थार को लॉन्च करने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को इसी साल अगस्त के 15वें दिन, यानी स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया जा सकता है। पिछले दो सालों से इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। लॉन्च से पहले, आइए जानें Mahindra 5-Door Thar के बारे में अब तक मिली जानकारी।
Mahindra 5 Door Thar Features
नई थार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए जाने की संभावना है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिल सकते हैं। सुरक्षा के लिए के इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और आगे-पीछे पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।
Mahindra 5 Door Thar Design

महिंद्रा की इस गाड़ी के डिज़ाइन की बात करे तो अभी तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार, 5-डोर थार का डिज़ाइन काफी हद तक 3-डोर वाले मॉडल जैसा ही लगता है। हालांक पीछे की तरफ दो अतिरिक्त दरवाजे जोड़े गए हैं, जिससे पीछे बैठने वालों के लिए आसानी से अंदर आने-जाने की जगह मिल सकेगी। यह गाड़ी को तीन नए रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra 5 Door Thar Engine
महिंद्रा के इस नई थार के इंजन की बात करे तो Mahindra 5-Door Thar वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो मौजूदा 3-डोर मॉडल में मिलते हैं। ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Mahindra 5 Door Thar Price
अभी तक Mahindra 5-Door Thar की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो टॉप मॉडल के लिए 23 लाख रुपये तक जा सकती है।
आज हमने इस आर्टिकल में Mahindra 5 Door Thar गाड़ी की सारी जानकारी के बारे में बात की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read more
टाटा का काम तमाम करने आ गई Hyundai Venue N Line कार, कम कीमत में शानदार फीचर्स
बहुत ही जल्द TVS का पहला CNG स्कूटर लॉन्च होने को तैयार, कम कीमत में जबरदस्त परफॉरमेंस

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।