New Kawasaki W175: भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए एक और दमदार मोटरसाइकिल आ गई है। जानी-मानी कंपनी कावासाकी ने हाल ही में अपनी नई W175 बाइक को लॉन्च किया है। यह रेट्रो स्टाइल वाली क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और चलाने में काफी आरामदायक है। तो आइये इस बाइक के सारे जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।
New Kawasaki W175 Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो कावासाकी W175 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। यह स्पीड, ट्रिप, फ्यूल लेवल जैसे फीचर्स की जानकारी देता है। बाइक में हैलोजन हेडलाइट और LED टेल लाइट दी गई है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर और किक स्टार्टर दोनों का ऑप्शन है। बाइक के दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

New Kawasaki W175 Engine & Mileage
कावासाकी के इस बाइक के पावर परफॉरमेंस की बात की जाए तो इस बाइक में 177 cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 12.8 PS की पावर और 13.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। कावासाकी W175 का इंजन काफी स्मूथ और पावरफुल है। इसका माइलेज भी काफी अच्छा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45-50 किलोमीटर तक चल सकती है।
New Kawasaki W175 Price
इस बाइक के कीमत की बात करे तो कावासाकी W175 तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और स्ट्रीट में आता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, स्पेशल एडिशन की कीमत 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और स्ट्रीट वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) राखी गई है।
Read More
- गर्दा उड़ाने आ रहा MG Cloud EV कार, 460km की रेंज में शानदार फीचर्स से होगा लैस
- प्रीमियम डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ Citroen Basalt लॉन्च के लिए तैयार, जाने कीमत
- हाई परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha R15 V5 बाइक, शानदार माइलेज में कीमत बस इतनी

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।