Revolt Bike: देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवॉल्ट मोटर्स की कंपनी के द्वारा लॉन्च की गई है। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट में लेकर आई हे जो Rv1 और RV1+ में हे। जो भारत के मार्केट में सस्ते स्कूटर के बाद सबसे सस्ती बाइक होगी। रिवोल्ट मोटर्स की यह नई पेशकश होगी, जिसे इलेक्ट्रिक कंप्यूटर बाइक कहा गया है ।
Revolt Bike के फीचर्स
इसे 6 इंच की डिजिटल डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया है। यह बाइक के अंदर RV 400 के मुकाबले बॉडी रेशन बढ़ा दिया गया है। जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को आकर्षक बनाएगी। इसमें स्टाइलिश टेल लाइट औरहेडलाइट भी दी गई है, इसके अंदर ड्यूल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है जो ओं इलेक्ट्रिक बाइक में नहीं होता है। इसमें चार्जर, स्टोरेज भी दिया गया है। इस बाइक को लॉन्च करते वक्त लोगों को होने वाले फायदे और पर्यावरण को होने वाले फायदे पर अधिक जोड़ दिया गया है। इसमें एक रिवर्स मोड भी दिया गया है जिससे पार्किंग में आसानी होगी।

Revolt Bike की बैटरी की रेंज और स्पीड
रिवॉल्ट मोटर्स की नई बाइक ई बाइक के दोनों वेरिएंट की बैटरी की रेंज और स्पीड की जाए तो RV1 वेरिएंट में 2.2 wkh की बैटरी लगाई गई है, जो एक बार सिंगल चार्ज करने पर लगभग 90 से 100 किलोमीटर तक चल सकती है, अगर बात की जाए RV1+ की तो के वेरिएंट में तो इसमें 3.24kwh लगी है। जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 160 किलोमीटर तक की रेंज देती हैं।
Revolt Bike की कीमत
Rv1 और इसके वेरिएंट कलर को को चार कलर के साथ लांच किया गया है। रिवॉल्ट की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रूपये हैं। जो वही RV1+ की कीमत 99,990 रूपये हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की कीमत RV 400 से नीचे रख सकती है। इसका मुकाबला Ather 450X, Bajaj Chetak Electric और Ola S1 Air जैसे मोटरसाइकिलो के साथ होगा
Read More
- होंडा का नया EM1 e Electric Scooter, कम कीमत में धांसू लुक
- नए लुक में दीवाना बनाने आ गई KTM Duke 125, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ आती है Honda SP 160 बाइक, माइलेज में सबके छक्के छुड़ा रही

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।