TVS Jupiter CNG Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है। कंपनी भारत का पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! यह स्कूटर टीवीएस की लोकप्रिय जुपिटर स्कूटर का सीएनजी वर्जन होगा। अगर आप भी स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है। सीएनजी स्कूटर से न सिर्फ ईंधन की बचत होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।
TVS Jupiter CNG Scooter Launch Date
TVS की इस स्कूटर की लॉन्च के बारे में बात करे तो रिपोर्ट में बताया गया है कि इस 125 सीसी सीएनजी स्कूटर का प्रोडक्शन सितंबर या अक्टूबर 2024 में शुरू हो सकता है। ऐसे में स्कूटर को 2024 के आखिर या 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
TVS Jupiter CNG Scooter Engine
इस स्कूटर की पावर परफॉरमेंस की बात करे तो अभी तक कंपनी ने टीवीएस जुपिटर 125 सीएनजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कंपनी के मौजूदा 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन का ही सीएनजी वर्जन इस्तेमाल किया जाएगा। इस इंजन के साथ कंपनी सीएनजी किट लगाएगी। हालांकि, यह भी हो सकता है कि कंपनी इस स्कूटर के लिए खासतौर से नया सीएनजी इंजन तैयार करे।

TVS Jupiter CNG Scooter Benefits
सीएनजी स्कूटर कई तरह के फायदे लेकर आ सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता ईंधन है। इसका मतलब है कि स्कूटर चलाने का खर्च कम होगा। वहीं, सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले कम प्रदूषण भी करता है। इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।
TVS Jupiter CNG Scooter Price
टीवीएस जुपिटर सीएनजी की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि यह रेगुलर पेट्रोल वाले जुपिटर स्कूटर से थोड़ी महंगी होगी। सीएनजी किट और स्कूटर में किए जाने वाले बदलावों की वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
कंपनी के क्या हैं प्लान?
टीवीएस ने इस सीएनजी स्कूटर की हर महीने करीब 1,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। सीएनजी स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह लक्ष्य काफी हद तक सही लगता है। हाल ही में बजाज ऑटो ने देश की पहली सीएनजी बाइक, फ्रीडम 125 को लॉन्च किया था। ऐसे में टीवीएस का सीएनजी स्कूटर बाजार में धूम मचा सकता है।
Read more
TVS Apache का नया रेसर एडिशन बाइक हुआ लांच, कीमत 1.5 लाख रूपये से भी कम
80km की रेंज में लांच को तैयार Hero AE 75 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे सॉलिड फीचर्स!
Apache को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है Bajaj Pulsar P125, कम कीमत में धांसू फीचर्स से होगा लैस

मैं विरेन्द्र कुमार, हिंदी में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का 1 साल का अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे गाड़ियों के बारे में लिखने और नई जानकारियों को लोगों तक पहुँचाने का शौक है।